#Omicron #Variant #Haryana #School #Student
Omicron Haryana समेत पूरे India में धीरे-धीरे अपने पांव पसार रहा है। New Year की Starting में 3 January से जिले के Schools में 15 से 18 साल के Student को Corona रोधी Vaccine की First Dose लगाई जाएगी। छात्र छात्राओं को कोरोना से बचाने के लिए सरकार ने Co-Vaccine लगाए जाने का फैसला लिया है। पहली डोज लगाने के बाद फिर दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जा सकेगी। अब इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों मे निर्धारित उम्र के छात्र छात्राओं की सटीक जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी की अपेक्षा मांगी है।